Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन ने अपने करियर को लेकर किया खुलासा, इन फिल्मों ने बढ़ाई मार्केट वैल्यू

कार्तिक आर्यन इन दिनों सफलता के सात वें आसमान पर हैं। 20 मई को रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं, जिसको लेकर अभिनेता खासे उत्साहित हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर आस्क कार्तिक सेशन को होस्ट किया था। जिसमें फैंस ने उनके कई दिलस्पल सवाल पूछे, जिनका कार्तिक ने काफी बेबाकी से जवाब दिया।

सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, भूल भुलैया 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में किसी एक को चुनौं। इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, मैं दोनों को चुनऊंगा क्योंकि दोनों ने ही मेरी मार्केट में डिमांट को बढ़ा दी। एक फैन ने पूछा फिल्म की 150 करोड़ की कमाई में से आपको कितना प्रॉफिट शेयर मिल रहा है? इस दिलचस्प सवाल का चालाकी से जवाब देते हुए लिखा, 150 करोड़ में प्रॉफिट नहीं फैंस का प्यार मिला है। कोई नंबर उससे बढ़ा नहीं होता।

साथ ही एक फैंस ने उनसे सुपरहीरो के बारे में भी पूछा, जिसको निभाना पसंद करेंगे- थोर कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, डॉक्टर स्ट्रेंज? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो स्पाइडी का किरदार निभा चाहेंगे।

हाल ही में कार्तिक आर्यन आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में सवाल का जवाब देते हुए खुलासा किया और कहा, जब मुझे इस तरह (किंग) के टाइटल है, तो खुशी होती है। रही बात इंडस्ट्री के किंग की तो, मुझे नहीं लगता कि मैं किंग शब्द को कभी स्वीकार करूंगा। मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है और इस लिए ये कहना जल्दबाजी होगा।

फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का अतरंगी किरदार निभाया है, जबकि कियारा आडवाणी ने मंजुलिका की भूमिका अदा की है।

फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सौरभ शुक्ला, राजपाल यादव, तब्बू ने भी मुख्य किरदार निभाया है। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म वहीं, बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलया फर्नीचरवाला के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।