AUS vs SL: पहले मैच में दिखा आस्ट्रेलिया के बल्ले और गेंद का दम, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से ली बढ़त

आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। पहले टी20 मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। जीत के लिए आस्ट्रेलिया के सामने 129 रनों का लक्ष्य था जो उसने केवल 14 ओवर में बिना किसी विकेट के हासिल कर लिया। डेविड वार्नर ने 70 और एरान फिंच ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और आसानी से जीत हासिल कर ली।

इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आई और पूरी टीम केवल 128 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 39 रन पर जबकि दूसरा विकेट 100 के स्कोर पर गंवाया था लेकिन उसके बाद केवल 28 रनों के अंदर टीम ने अपने बाकी बचे 8 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन चरिथ असलांका ने बनाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके अलावा पथुम निसांका ने 36 रन की पारी खेली।

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का रहा दबदबा

श्रीलंका के खिलाफ मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा। जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने 14वें ओवर में 3 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी को पूरी तरह से खत्म कर दिया। उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर कुशल मेंडिस, चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे और आखिरी गेंद पर दसुन शनाका को पवेलियन भेजा। उनके इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क ने 3 और केन रिचर्ड्सन ने एक खिलाड़ी को आउट किया। दूसरा टी20 मैच 8 जून को प्रेमदासा के मैदान पर खेला जाएगा।