Delhi Metro Blue Line में फिर आई खराबी, चार दिन में दूसरी बार रुलाया; हजारों यात्री हुए परेशान

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को गुरुवार को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) से मिली जानकारी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली के बीच मेट्रो देरी से चल रही है। वहीं, अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से संचालित हो रही है। मेट्रो की इस देरी की वजह से सुबह समय से दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि, सुबह 10 बजे के करीब इस समस्या को दुरुस्त कर लिया गया और मेट्रो पर सामान्य सेवा फिर से शुरू हो गई है।

डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर समय बदला

दिल्ली मेट्रो रेल निगन (डीएमआरसी) ने गुरुवार के लिए मेट्रो के परिचालन के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव मैच देखने वालों की सहूलियत के लिए किया गया है।

आपको बता दें कि नौ जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच के मद्देनजर DMRC ने मेट्रो के परिचालन के समय में बदलाव किया है। इस दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा सभी कारिडोर पर रात में मेट्रो परिचालन का समय 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग आसानी से अपने घर जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 जून को व्यस्त समय में मेट्रो के रुकने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ओवर हेड इक्वीपमेंट (ओएचई) टूटने से सोमवार शाम को व्यस्त समय में ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी। नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने व जाने के दोनों रूटों पर लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक यात्री परेशान रहे थे।