नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पेश होंगे। इससे पहले उनके बहनोई राबर्ट वाड्रा उनके समर्थन में सामने आए और कहा कि राहुल गांधी को सभी ‘निराधार आरोपों’ से बरी कर दिया जाएगा। वाड्रा ने अपने मामले का भी हवाला दिया और बताया कि कैसे उन्हें 15 बार तलब किया गया और ईडी ने उनसे पूछताछ की। प्रियंका गांधी से शादी करने वाले वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह सरकार ‘उत्पीड़न’ के इस तरह के तरीकों से देश के लोगों को दबाने में सक्षम नहीं होगी। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘राहुल, आप निस्संदेह सभी निराधार आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।’