Sourav Ganguly health update: सौरव गांगुली को मंगलवार को मिल सकती है हॉस्पिटल से छुट्टी, स्थिति में सुधार

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को नए साल पर सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनको एंजियेप्लास्टी से गुजरना पड़ा, अब उनका स्थिति में सुधार है और डॉक्टरों की टीम इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व कप्तान को कल यानी मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।सोमवार की दोपहर वुडलैंड हॉस्पिटल के सीईओ रुपाली बासु ने सौरव के स्वास्थ को लेकर रिपोटरों से बात की। उन्होंने बताया कि एंजियोप्लास्टी अब सबसे सुरक्षित विकल्प बन चुका है। बासु ने बताया कि 48 साल के पूर्व भारतीय कप्तान का इलाज 9 डॉक्टरों की टीम कर रही है जिनको शनिवार 2 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था। उनके इलाज के संबंध में दूसरे विशेषज्ञ डॉक्टरों से जूम और कार्डियो सर्जन देवी शेट्टी और रमाकांत पंडा, कार्डियोलॉजिस्ट सैमुअल मैथ्यू, समिन के शर्मा और इंटरनेशनल क्लीनिकल एफ्लिएशन और न्यूयॉर्क के एमटी सिनाई हॉस्पिटल मेडिसीन के प्रोफेसर और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट अश्विन मेहता से भी सौरव गांगुली के स्वास्थ पर चर्चा की

कार्डियो सर्जन देवी शेट्टी और रमाकांत पंडा, कार्डियोलॉजिस्ट सैमुअल मैथ्यू, समिन के शर्मा और इंटरनेशनल क्लीनिकल एफ्लिएशन और न्यूयॉर्क के एमटी सिनाई हॉस्पिटल मेडिसीन के प्रोफेसर और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट अश्विन मेहता से भी सौरव गांगुली के स्वास्थ पर चर्चा की गई है। गई है।फोन के जरिए भी सलाह दी गई है।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक बार जब डॉक्टर पूर्व कप्तान के स्वास्थ को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो जाएंगे तो उनको घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी। सोमवार को डॉक्टरों ने गांगुली की स्थिति पर खुशी जताई, उनकी स्थिति में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है। जो भी डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं वो उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और एक बार जब उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी तो वह घरवालों के संपर्क में रहेंगे और सौरव के स्वास्थ पर नजर बनाए रखेंगे।