ASEAN Ministerial Meeting: भारत-आसियान शीर्ष अधिकारियों के बीच व्यापक वार्ता, आज से विदेशी मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन

भारत और आसियान राष्ट्रों के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को बातचीत की। यह बातचीत विदेश मंत्री स्तरीय बैठक से एक दिन पहले हुई है। विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता में व्यापार, रणनीतिक संबंध और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को पहले से ज्यादा बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, वियतनाम के बुई थान्ह सोन गुरुवार को होने वाली भारत-आसियान वार्ता के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गये हैं। भारत 16 से 17 जून तक दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है।

आसियान 10 राष्ट्रों का समूह है, जिसके साथ संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह बैठक हो रही। विदेश मंत्रालय के अनुसार, शीर्ष अधिकारियों ने आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी और इसकी भविष्य की दिशा की समीक्षा की। समझा जाता है कि भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की वार्ता के दौरान वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में आपसी संबंधों को और विस्तार देने पर जोर दिया जाएगा। इस बैठक में दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।

इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालकृष्णन के साथ अर्थव्यवस्था, कनेक्टिविटी और सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया।