हरियाणा के जिला रोहतक के गांव खरावड़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से डंपर चालक की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ, जब डंपर चालक चरखी दादरी से डस्ट डंपर में भरकर दिल्ली जा रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जींद के गांव खटकड़ निवासी दलराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई ईश्वर डंपर ड्राइवर है। उन्हें सूचना मिली कि ईश्वर का गांव खरावड़ के हनुमान मंदिर स्थित हिसार-पानीपत रोड़ एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें ईश्वर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण उसकी मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि ईश्वर अपने डंपर को चरखी दादरी से लेकर दिल्ली के लिए निकला था। डंपर में डस्ट भरा हुआ था, लेकिन दिल्ली जाते समय बीच रास्ते में किसी भारी वाहन ने लापरवाही से उसे टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से लगी चोटों के कारण ईश्वर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डंपर चालक ईश्वर की मौत हो गई है, जो दादरी से दिल्ली जा रहा था। मृतक के भाई के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।