जीरो फिगर के जमाने में चबी-डबी एक्ट्रेस आए और अपना मुकाम बना ले तो आप क्या सोचेंगे? आप यही सोचेंगे ना कि बात भूमि पेडनेकर की हो रही है। 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईशा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली भूमि 7 सालों के एक्टिंग करियर में 13 फिल्में कर चुकी हैं। वहीं 6 प्रोजेक्ट्स उनके हाथ में है।