जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्रेनेड ब्लास्ट:सेना के कैप्टन और JCO शहीद, 6 जवान जख्मी; ये सैनिक LOC पर ड्यूटी कर रहे थे

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान कैप्टन आनंद और जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) भगवान सिंह के रूप में हुई है। वहीं, 6 अन्य जवान घायल हुए हैं। ग्रेनेड विस्फोट कैसे हुआ, कोर्ट ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

सेना के अधिकारिओं ने बताया कि रविवार रात सैनिक मेंढर सेक्टर में LOC पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान विस्फोट हो गया। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर तुरंत उधमपुर ले जाया गया, जहां एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया। अन्य 6 घायलों का इलाज जारी है।

पुलवामा में आतंकियों ने नाका पार्टी पर बरसाईं गोलियां
इससे पहले रविवार को पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान यहां पुलिस और CRPF के जवान तैनात थे। घटना में CRPF का एक जवान शहीद हो गया, जिसकी पहचान ASI विनोद कुमार के रूप में हुई है। विनोद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सेना के जवान ने साथियों पर फायरिंग की
15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरानकोटे इलाके में स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन में एक जवान ने अपने 4 साथियों पर फायरिंग कर दी। बाद में गोलीबारी करने वाले जवान ने अपने पेट में गोली मार ली थी। गोली लगने से घायल 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य जवान घायल हैं।

यह घटना उस समय हुई जब जवानों को ROP (रोड ओपनिंग पार्टी) ड्यूटी के लिए तैनात किया जा रहा था। हालांकि हमला करने वाले जवान बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।