महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से हालात खराब हो चुके हैं। रविवार को ओडिशा के गजपति जिले मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। भोपाल में रविवार को रुक-रुककर लगातार बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भारी बारिश के बाद गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोल दिए गए।
गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में देखते ही देखते एक सड़क धंस गई। सड़क धंसने के बाद वहां एक गड्ढा बन गया। वहीं महाराष्ट्र में एक जून से लेकर अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में भारी बारिश के चलते छह बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भी भारी बारिश के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में रविवार को भी तेज बारिश के कारण नाले के पानी सड़कों पर आ गया। हिमाचल के किन्नौर जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश से अलग-अलग हिस्सों में 80 सड़क रूट बंद हो गए हैं। तेलंगाना के कई जिले भी इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। इधर, असम में एक बार फिर बाढ़ की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है।
दिल्ली में रविवार की सुबह बारिश के साथ हुई, लेकिन दोपहर होते-होते धूप निकला, जिसके कारण एक बार फिर उमस बढ़ गई। इसके अलावे केरल, कर्नाटक में भी पिछले दो दिन से अच्छी बारिश हो रही। यूपी, बिहार, बंगाल और झारखंड में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है।
गुजरात- बारिश के चलते अब तक 106 लोगों की मौत
गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, कई जिलों में बाढ़ का हालात हैं। बारिश के चलते हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे- गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारिका और राजकोट के इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में अभी तक सीजन की 56 फीसदी बारिश हो चुकी है। वलसाड जिले के धरमपुर और कपराडा तालुका में सर्वाधिक 5 इंच बारिश सहित राज्य के 39 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई।
अगले 24 घंटे- मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर गुजरात में साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अहमदाबाद और गांधीनगर में सामान्य बरसात की चेतावनी दी गई है। तीन दिनों तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की भी सूचनाएं जारी की गई है।
मध्य प्रदेश- भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुल बहा, तवा के गेट फिर खुले
मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े।
पिछले 24 घंटे- राज्य के कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। वहीं भोपाल में सुबह से लेकर देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। देर रात आंधी-पानी ने इटारसी शहर में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी घुस गया है। कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भरा है।
अगले 24 घंटे- सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में भी मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
छत्तीसगढ़- पिछले 17 दिन 47 फीसदी बारिश
जुलाई में अब तक हुई बारिश ने प्रदेश में मानसून का पूरा कर दिया है। पिछले 17 दिन में औसत से 47 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। पिछले पखवाड़ेभर में हुई बारिश ने जून में बारिश का शार्टेज भी पूरा कर दिया है। 1 जून से 17 जुलाई तक औसत से सात फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है।
पिछले 24 घंटे- राज्यभर में औसत से 22 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। महासमुंद में 200 मिमी बारिश हो गई। राजिम और बालोद में 90-90 मिमी पानी गिरा। तखतपुर, चारामा, छुरा में भी 70 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में 28 मिमी बारिश हो गई। रविवार को दिन में भी यहां 19 मिमी पानी गिरा। धमतरी में 24 घंटे में सवा इंच बारिश हुई है। 94% बांध भर गया है।
अगले 24 घंटे- मौसम विभाग ने धमतरी सहित कई इलाकों में भारी तथा ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत दिए हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने महानदी के आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट्र – गढ़चिरौली में बाढ़ का खतरा
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के के सिरोंचा शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भारी बारिश के बाद यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले 24 घंटे- महाराष्ट्र में मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई। दक्षिण मुंबई की कोलाबा वेधशाला में 12.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि सांताक्रुज वेधशाला में 23.3 मिमी बारिश हुई। रत्नागिरी में रविवार को औसत 20.1 मिमी बारिश हुई।
अगले 24 घंटे- मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में फिलहाल दो दिन बारिश की संभावना नहीं है। राजधानी मुंबई में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट
केरल के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले कुछ दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते मुल्लापेरियार और इडुक्की सहित कई बांधों में पानी का लेवल बढ़ने लगा है। केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक, इन इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी की संभावना है। जिसके चलते नियंत्रण वाले छह बांधों में पानी रेड अलर्ट स्तर पर और एक में ऑरेंज अलर्ट के स्तर पर है। छह में से चार बांध इडुक्की में हैं।