सचिवालय में काम करने का शानदार मौका:अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर की मिल सकेगी जिम्मेदारी, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

युवाओं के लिए सचिवालय में काम करने का बेहतरीन मौका आया है। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 260 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में उप अनुभाग अधिकारी/उप मामलातदार, उप अनुभाग अधिकारी (सचिवालय), मुख्य अधिकारी, सहायक वन संरक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर लेखा अधिकारी के पद शामिल हैं।

इन अहम पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 30 जुलाई 2022 तक गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी की डिटेल

  • डिप्टी सेक्शन ऑफिसर/डिप्टी मामलातदार क्लास-III 80 पद
  • चीफ ऑफिसर, क्लास-III 08 पद
  • वन संरक्षक, क्लास-II 38 पद
  • वेटरिनरी ऑफिसर/पशु चिकित्सा अधिकारी, क्लास-II 130 पद
  • म्यूनिसिपल अकाउंट ऑफिसर, क्लास-II 04 पद
  • कुल 260 पद

जरूरी योग्यता एवं आयु सीमा

कैंडिडेट ने मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा (निर्धारित ट्रेड) इत्यादि किया हो। जहां तक आयु सीमा की बात है तो कैंडिडेट की आयु पदों के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है। कुछ पदों के लिए 20 से 36 साल और कुछ पदों के लिए 21 से 38 साल उम्र निर्धारित है।

एप्लिकेशन फीस

  • 100/- रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले गुजरात PSC की वेबसाइट https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई के लिए दिए गए लिंक https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in/AdvtList.aspx?type=lCxUjNjnTp8= पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी पूरी डिटेल भरें।
  • निर्धारित रिजोल्यूशन में मांगा गया अपना फोटो और साइन अपलोड कर दें।
  • एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट करें।
  • अंतिम रूप से पूरे फॉर्म को चेक कर सबमिट कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। अन्य सभी तरह की जानकारी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के Click Here

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 15 जुलाई-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई-2022