ऑफिस में बैठे तहसील के लिपिक ने ली घूस:500 के नोट पकड़े और चारों तरफ देखा फिर दराज में रख लिए, DM ने जांच बैठाई

मेरठ में सदर तहसील के एक लिपिक की घूस लेते हुए वीडियो सामने आई है। पूरे मामल में लिपिक की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने बाद मामला एसडीएम और DM तक जा पहुंचा है। लिपिक को तहसील से हटाकर DM ऑफिस में अटैच कर दिया गया है। वहीं जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जल्द ही लिपिक पर निलंबन की गाज गिर सकती है।

लिपिक पर भ्रष्टाचार के लगते रहे हैं आरोप

मेरठ की सदर तहसील में तैनात लिपिक गजेंद्र भास्कर पर भ्रष्टाचार के पहले भी आरोप लगते हैं। जिसमें डेढ़ साल पहले भी एक व्यक्ति ने पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। जिसमें कहा गया है की यह लिपिक बिना पैसे के कोई काम नहीं करता। फाइल को अपने ऑफिस में दबाकर बैठ जाता है और उस फाइल को निपटाता है जिससे लिपिक चाहता है। अब लिपिक की पैसे लेते हुए वीडियो सामने आई है।

14 सेकेंड की वीडियो वायरल

लिपिक गजेंद्र की 14 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें यह लिपिक सदर तहसील के ऑफिस में बैठा हुआ है। पास में अन्य कर्मचारी भी अपना काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक शख्स जाता है और अपनी जेब से पांच– पांच सौ रुपये के नोट निकालाता है। पैसे देने वाला व्यक्ति इन नोटों को अपनी हाथ हाथ में लेता और जाकर लिपिक गजेंद्र को थमा देता है। लिपिक चारों तरफ देखकर धीरे से इन पैसों को अपनी टेबिल में रख लेता है।

डीएम ने तहसील से हटाया

DM दीपक मीणा ने पूरे मामले में एसडीएम सदर सूरज पटेल से मामले की रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को इस लिपिक को तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया गया है। 3 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।