विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज की रील पोस्ट की है। कोहली इसमें पंजाबी सॉन्ग पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। कोहली का ये फिटनेस डांस वायरल हो गया है। इसे अब तक 25 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
कोहली ने रील पोस्ट कर लिखा कि ये काफी दिनों से पेंडिंग था, लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादा देर नहीं हुई है। इंडियन टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां उसे 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। कोहली को इस दौरे पर आराम दिया गया है। अब वे अगस्त में शुरू होने जा रहे एशिया कप में वापसी कर सकते हैं।
20 करोड़ फॉलोअर्स वाले कोहली पहले क्रिकेटर
विराट कोहली इंस्टा में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। उनके 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
दुनिया भर के स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी की बात करें तो कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के 451 मिलियन (45.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं। मेसी को 334 मिलियन (33.4 करोड़) फैन्स फॉलो करते हैं।
एक पोस्ट में 8 करोड़ कमाते हैं कोहली
कोहली अपनी हर पोस्ट पर 8 करोड़ रुपए कमाते हैं। वे इस सोशल प्लेटफार्म की रिच लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। वे टॉप-20 में शामिल इकलौते भारतीय है।
पिछले साल Hopperhq.com ने इंस्टाग्राम की रिचलिस्ट जारी की थी। इसमें कोहली इंडियंस में टॉप पर थे। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा को 27वां स्थान मिला था। प्रियंका हर पोस्ट में 3 करोड़ रुपए कमाती हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उन्होंने हर पेड पोस्ट से 19 करोड़ रुपये कमाए और पहला स्थान हासिल किया। फिर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का नंबर आता है। वे तीसरे नंबर पर हैं और एक पोस्ट में 14 करोड़ कमाते हैं।