करीना कपूर ने तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाहों पर हाल ही में रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी से जुड़ी सारी खबरों से इंकार कर दिया है। करीना ने कहा कि यह सब वाइन और पास्ता का असर है, जो उन्होंने पिछले समय में बहुत खाया है।
करीना नहीं हैं तीसरी बार प्रेग्नेंट
करीना ने मीडिया स्टोरी पर लिखा, “फ्रेंड्स यह पास्ता और वाइन का असर है, चिल करो। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। उफ्फ…. सैफ का कहना है कि वो पहले ही हमारे देश की पॉपुलेशन के लिए काफी कंट्रीब्यूशन कर चुके हैं।” बता दें, करीना फिलहाल अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस की ट्रिप से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि करीना का बेबी बंप दिख रहा है।
सैफ चार बच्चों के पिता हैं
करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान से हुई थी। दोनों ने सिंपल कोर्ट मैरिज की थी और बाद में अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इंटिमेट वेडिंग की थी। 2016 में उनका पहला बेटा तैमूर अली खान का जन्म हुआ और फरवरी 2021 में दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का हुआ। सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, 13 साल बाद दोनों 2004 में अलग हो गए। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
करीना ने पूरी की OTT डेब्यू की शूटिंग
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साथ ही करीना जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में सुजॉय घोष के निर्देशित OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है। यह प्रोजेक्ट एक जापानी नोवल पर आधारित है। करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।