PAK में धड़ल्ले से बिक रही चीनी बीयर:ड्रैगन के नए जाल में फंस रहे पाकिस्तानी, हर रोज 1 लाख लीटर बीयर का प्रोडक्शन

चीन ने पाकिस्तान जैसे इस्लामिक मुल्क में नशे का जाल फैला दिया है। चीन की एक कंपनी यहां करीब एक लाख लीटर बीयर रोजाना बना रही है। सिंध और बलूचिस्तान के अलावा तमाम बड़े शहरों में इस बीयर की खपत तेजी से बढ़ रही है।

पाकिस्तान में शराब को लेकर सख्त कानून हैं। यहां इसकी बिक्री को लेकर स्पेशल लाइसेंस दिए जाते हैं। कुछ साल पहले तक शराब और बीयर जैसी चीजें बहुत मुश्किल से और सिर्फ एलीट क्लास को ही मिल पाती थीं।

पहले बंद कर दिया था प्लांट

  • जर्मन वेबसाइट dw ने पाकिस्तान में चीन के बीयर जाल पर स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश की है। इसके मुताबिक- कुछ साल पहले चीन ने बलूचिस्तान में बीयर प्लांट लगाया था। विरोध के बाद इसे बंद कर दिया गया। चीन से सप्लाई फिर भी हो रही थी। अब तो मुल्क के हर बड़े शहर में चीनी कंपनी ‘हुई’ के आउटलेट्स खुल गए हैं। खुलेआम बीयर बिक रही है और पाकिस्तानी इसके जबरदस्त मुरीद हो चुके हैं।
  • अब मुद्दे को थोड़ी गहराई से समझते हैं। दरअसल, चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) में काम कर रहे चीनियों को बीयर मुहैया कराने के लिए 2016 में हुई ने लाइसेंस के लिए अप्लाय किया। अगस्त 2018 में इमरान खान सरकार ने इसे मंजूरी दी।
  • फिर आया साल 2019, इसी साल अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर में इस बीयर कंपनी का प्लांट धूमधाम से शुरू हो गया। चीनियों की बेजा हरकतों से नाराज हजारों लोग सड़कों पर उतरे। प्लांट बंद कर दिया गया।

मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट फिर शुरू
DG एक्साइज मोहम्मद जमान खान कहते हैं- 2016 में हुई कोस्टल डिस्टलरी लिमिटेड ने लाइसेंस के लिए अप्लाय किया था। हमने 2018 में यह जारी कर दिया। फिलहाल, चीनी कंपनी 65 हजार से 1 लाख लीटर बीयर रोज बना रही है। शुरुआत में कंपनी CPEC में काम करने वाले चीनी वर्कर्स को ही यह बीयर बेचती थी। अब देश में तमाम लोकल रिटेलर्स इसे बेच रहे हैं।

यह चीनी कंपनी पाकिस्तान में कंपनी तीन तरह की बीयर बना रही है। पहली- हुंगचीन स्पेशल ब्रियू। दूसरी- हुंगची एम्बर लेगर। तीसरी- हुई चेंग। एक बीयर बॉटल (कैन) 500 ML की है।

क्या कहते हैं पाकिस्तानी

  • आतिफ हसन कराची में रहते हैं। वो कहते हैं- मेरे ग्रुप में 25 दोस्त हैं। हम सभी मिलकर चीनी बीयर पीते हैं। जब से यहां हुई का प्लांट शुरू हुआ है, तब से हम सैकड़ों मर्तबा इस चीन की बीयर का इस्तेमाल कर चुके हैं।
  • कराची के एक हिंदू शराब विक्रेता के मुताबिक- चीनी बीयर का यह ब्रांड बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। पाकिस्तान का एलीट और मिडल क्लास तो इसका काफी इस्तेमाल कर रहा है। पैकिंग भी शानदार है।
  • समी इब्राहिम इसकी खूबी बताते हुए कहते हैं- इस बीयर में 5 से 8% तक अल्कोहल है। यही वजह है कि लोग इस ब्रांड को बहुत पसंद कर रहे हैं। दो कैन से ही मुझे काफी नशा हो जाता है।

आसान नहीं शराब मिलना

  • रिपोर्ट के मुताबिक- इस्लामिक देश होने की वजह से पाकिस्तान में शराब खरीदना और पीना आसान नहीं है। मुस्लिमों के लिए यह ऑफिशियली बैन है।
  • शराब या बीयर का ज्यादातर इस्तेमाल गैर मुस्लिम करते हैं। दुकानों के ज्यादातर लाइसेंस भी कथित तौर पर गैर मुस्लिम समुदाय के पास हैं।
  • बलूचिस्तान और सिंध के लोगों का दावा है कि चीन की बीयर यहां बड़ी आसानी से मिल जाती है। इसके कई ब्रांड्स चलन में हैं।
  • पहले कम ब्रांड्स अवेलेबल थे। अब चीन की कंपनियां पाकिस्तान में शराब के तलबगारों को तेजी से लुभा रही हैं। कुछ नए ब्रांड्स जल्द लॉन्च होंगे।