इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स ने ग्रुप B और ग्रुप C में 1380 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान समेत देशभर में होने जा रही असम राइफल्स की भर्ती के माध्यम 1380 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। इसमें पुल और सड़क के लिए 17 पद, क्लर्क के 287 पद, धार्मिक शिक्षक के 9 पद, ऑपरेटर रेडियो और लाइन के 729 पद, रेडियो मैकेनिक के 72 पद, अस्रकार के 48 पद, प्रयोगशाला सहायक के 13 पद, नर्सिंग सहयोगी के 100 पद, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक के 10 पद, आया (पैरा-मेडिकल) के 15 पद और धोबी के 80 पद शामिल हैं।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।
- हवलदार ऑपरेशन रेडियो और लाइन
- 10वीं पास और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ 12वीं पास हो।
- हवलदार क्लर्क
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग स्पीड।
- नायब सुबेदार रिलिजियस टीचर
- संस्कृत से मध्यमा या हिंदी में भूषण के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 18 से 23 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। हालांकि एससी, एसटी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी और ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 वर्षों की छूट दी जाएगी।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस का भुगतान भी करना होगा। जबकि एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस नहीं ली जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर JOIN ASSAM RIFLES के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Assam Rifles Tradesman Rally Recruitment 2022 Online Form के ऑप्शन पर जाएं।
- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।