कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन इसी 8 वें आरोपी ने रैकी कर मुख्य आरोपी रियाज को दुकान पर होने की जानकारी दी थी। खेरीडीवाड़ा इलाके से इस आरोपी को पकड़ा गया। जो मालदास स्ट्रीट में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाता था। हत्या के एक दिन पहले आरोपी मोहम्मद जावेद मंसूरी ने रियाज से मुलाकात भी की थी।
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के बाद खेरीड़ावाड़ा निवासी मोहम्मद जावेद मंसूरी को गुरूवार रात को पकड़ा गया। इसके बाद टीम उसे लेकर जयपुर रवाना हो गई। कई समय से रियाज अत्तारी के संपर्क में था। जावेद को रियाज से वसीम ने मिलवाया था। वसीम भी कन्हैयालाल साहू की दुकान के पास एक दुकान में काम करता था। इस पूरे प्लान में जावेद भी शामिल था। मुख्य रूप से रैकी करने और कन्हैयालाल की दुकान पर नावेद की नजर थी। जावेद ने 28 जून को फोन कर रियाज को कन्हैया के दुकान पर होने की जानकारी दी थी। इससे 1 दिन पहले जावेद और रियाज ने मिलकर कन्हैया को मारने के प्लान पर लंबा डिस्कस भी किया था।
बता दें कि अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार पकड़े जा चुके है। जिसमें मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद है। इसके अलावा बबला, मोहसिन, वसीम, आसिफ और मोहसिन भी पकड़े जा चुके है। सभी आरोपी उदयपुर के रहने वाले है।
क्या था पूरा मामला
28 जून को मालदास स्ट्रीट के भूतमहल में कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर रियाज और गौस ने हत्या कर दी। दोनों कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे। जब कन्हैयालाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे कन्हैयालाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था।