राजस्थान के अधिकतर जिलों में बीती शाम से हो रही बारिश रीट कैंडिडेट्स के लिए परेशानी का कारण बन गई। जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बरसात की झड़ी लगी हुई है। इस कारण सड़कों पर भारी जाम और जल जमाव के कारण कैंडीडेट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, देर से पहुंचने के कारण कई कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिल सकी। वे पुलिसकर्मियों के सामने रोते-बिलखते नजर आए।
राजस्थान में REET की परीक्षा के लिए 1380 केंद्र बने हैं। इन केन्द्रों पर 16,96,516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हाेंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा में कुल 4,01,320 और द्वितीय स्तर में 12,95,196 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं।
जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां साढ़े तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जैसलमेर में सबसे कम 10 केंद्र हैं, यहां 8237 परीक्षा देंगे। अजमेर में 53 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 65,309 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, सभी सेंटर पर तय समय पर एंट्री बंद कर दी गई।
रीट परीक्षा की समन्वयक बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी को फ्रिस्किंग के लिए केंद्र पर परीक्षा शुरू हाेने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा। हर परीक्षा केंद्र पर कम से कम दाे पुरुष पुलिसकर्मी, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।
प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा केवल एक पारी में होगी। यह परीक्षा 23 जुलाई शनिवार को पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हाेगी। जबकि द्वितीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा तीन पारियों में शनिवार 23 जुलाई को दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक, रविवार 24 जुलाई को पहली और दूसरी पारी में होगी। परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
रीट परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी, चैन-अंगूठी, ईयर रिंग के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी सिर्फ शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता और कुर्ती पहन कर ही परीक्षा दे सकेंगे। जबकि दुपट्टा पहने महिलाओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वहीं, पिछली बार हुई नकल से सबक लेते हुए इस बार सिर्फ पतले सोल के जूते, चप्पल और सैंडल पहने अभ्यर्थियों को ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की संपत्ति सीज कर उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
रोडवेज, सिटी बसों के साथ मेट्रो का सफर भी फ्री
इसके तहत राजस्थान सीमा में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक रीट अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे,जबकि 22 से 25 जुलाई तक अभ्यार्थी जयपुर मेट्रो में भी फ्री में सफर कर सकेंगे।
वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख अभ्यर्थियों के लिए उनके नजदीकी स्टेशन से ट्रेन और बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।
पुलिस और शिक्षा विभाग CCTV से करेगा निगरानी
रीट में नकल रोकने के लिए प्रदेशभर के 1376 परीक्षा केंद्रों की 30 हजार से ज्यादा CCTV से निगरानी की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।
रीट परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अगर किसी भी तरह की परेशानी आ रही है। तो वह रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के नंबर 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जयपुर में सबसे ज्यादा 3 लाख 50,713 अभ्यर्थी देंगे रीट
जयपुर जिले में दो दिन होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 779 सेंटर बनाए गए है। जिन पर कुल 3 लाख 50,713 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान 14 हजार 91 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है। इसमें 1 हजार से ज्यादा तो गजेटेड ऑफिसर रैंक के है।
एग्जाम में जिन कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिला प्रशासन ने उनका अलग से आई कार्ड भी जारी किया है। इस आई कार्ड के जरिए ही इन्हें सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा। जयपुर के सभी परीक्षा सेंटर पर कुल 8092 इंविजिलेटर लगाए गए है। जबकि पेपर कॉडिनेटर, एरिया अधिकारी, सुपर वाइजर, पर्यवेक्षक समेत कुल 13 अलग-अलग सेंक्शन में कर्मचारियों-अधिकारियों की तैनाती की गई है।
जयपुर सिटी में स्लो-मूविंग वाहनों की एंट्री बंद
जयपुर में रीट के चलते यातायात पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन किया है। इसके अलावा शुक्रवार रात 11 से 24 जुलाई की रात 11 बजे तक शहर में स्लो-मूविंग वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी। क्योंकि परीक्षा के एक दिन पहले रात को कई अभ्यर्थी आ जाएंगे।