सावन के दूसरे सोमवार की सुबह वाराणसी के पलहीपट्टी बाजार में मंदिर की शिवलिंग क्षतिग्रस्त मिली। लोगों को इसकी जानकारी मिली तो देखते-ही-देखते मंदिर के सामने भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ जुट गई तो वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। ग्राम प्रधान और पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। तत्काल क्षतिग्रस्त शिवलिंग की मरम्मत कराई गई।
पलहीपट्टी बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है। ब्रांच के बगल में शिव मंदिर है, जहां सीमेंट से बना शिवलिंग स्थापित है। सावन के दूसरे सोमवार को पूजा-पाठ के लिए स्थानीय लोग मंदिर में साफ-सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त है। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हुकुम सिंह को दी गई तो वह मंदिर पहुंचे।