मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन::इस बार सौ ग्राम पंचायतों में 2 लाख 28 हजार 701 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार, फोटो युक्त बनी है मतदाता सूची

पंचायती राज की फोटोयुक्त मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है। इस जिले के सौ ग्राम पंचायताें में 228701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य चुनेंगे। अब मतदाता सूची में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग अब कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।

जिला परिषद के सीईओ सतेन्द्र दुहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों मौजूदगी में किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की एक-एक मूल प्रति भी दी गई। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि पंचायती राज के चुनाव के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची में कुल 228701 मतदाता हैं। इनमें 123177 पुरुष और 105509 महिलाएं तथा अन्य 15 मतदाता शामिल हैं। जिला की 100 ग्राम पंचायतों में फरीदाबाद ब्लाक में 28, बल्लभगग़ ब्लाक में 41 और तिगांव ब्लाक में 31 ग्राम पंचायतें है। ग्राम पंचायतों के लिए 1104 वार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन के लिए आपत्तियां एवं दावे 21 जून को सायं चार बजे तक लिए गए थे। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान संबंधित निर्वाचन अधिकारी ने 28 जून को कर दिया था।