गोविंदा का 6 साल पुराना इंटरव्यू वायरल:करण जौहर को बताया था डेविड धवन से भी ज्यादा खतरनाक; लगाए थे गंभीर आरोप

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का एक इंटरव्यू पूराना इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करण जौहर को जेलेस और खतरनाक कहा था। दरअसल फिल्ममेकर डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी एक समय पर बहुत फेमस थी। लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में मनमुटाव आ गए। अब पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने फिल्ममेकर करण जौहर पर भी निशाना साधा था। बातचीत के दौरान उन्होंने करण की तुलना डेविड धवन से की थी।

गोविंदा ने करण को सुनाई खरी खोटी

गोविंदा से जब पूछा गया कि क्या वो ‘कॉफी विद करण’ में जाएंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर वो मुझे अपने शो में बुलाते हैं, तो ये सम्मान की बात होगी। वो दिखाते हैं कि वो बहुत विनम्र और मासूम हैं, लेकिन वो डेविड से ज्यादा जेलेस और खतरनाक हैं।’

करण सिर्फ अपने ग्रुप के लोगों से ही बातचीत करते हैं

गोविंदा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे पिछले 30 सालों में कभी कॉल नहीं किया। वो कभी भी ऐसे लोगों से बातचीत नहीं करते, जो उनके ग्रुप का नहीं है। मुझे डाउट है कि वो लोगों को हैलो तक नहीं बोलते होंगे। वो जितना दिखाते हैं, उतने दयालु नहीं हैं। मुझे वो कभी सीधे नहीं लगते।’

गोविंदा और डेविड ने साथ में कई फिल्में कीं

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘लव 86’ से की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद उन्होंने कभी मुड़ कर नहीं देखा। गोविंदा की कई सबसे बड़ी फिल्में डेविड धवन के साथ रिलीज हुईं, जिनमें ‘राजा बाबू’, हीरो नंबर 1′ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।