पानीपत में एक परिवार पर हमला:मारपीट में 4 लोग घायल, होमगार्ड ने महिला को छेड़ा; 8 हजार लूटे, 12 पर केस

पानीपत में एक परिवार के 4 लोगों पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने तलवार से हमला किया। महिला से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ करने के आरोप पानीपत पुलिस में तैनात होमगार्ड पर लगे हैं। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ भी की। 8 हजार रुपए की नकदी भी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घायलों की शिकायत के आधार पर होमगार्ड समेत 4 नामजद व 8 अन्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 324, 354, 427, 452 व 506 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों के साथ होमगार्ड भी फरार है।

पहले बीच सड़क बेटे को पीटा, फिर घर में घुसे आरोपी

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहौली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे उसका बेटा अपनी दादी को खाना देने गया था। जब वह वहां से वापस लौट रहा था तो रास्ते में प्रदीप मिला, जिसने उसके साथ गाली-गलौज की और उसके आगे बाइक अड़ा दी। इसके बाद उसने थप्पड़ मारा। बेटा घर पर आया और यह सभी बातें बताई।

इसी दौरान आरोपी प्रदीप, सतपाल (होमगार्ड), संदीप, दिलीप उर्फ पप्पू अन्य 7-8 युवकों के साथ घर पर आए, जिन्होंने उन पर ईंटों से हमला कर दिया। आरोपियों ने घर के दरवाजे, कूलर, वाशिंग मशीन समेत घर की छत पर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने 8 हजार रुपए भी निकाल लिए। आरोपी संदीप ने तलवार से हमला किया। होमगार्ड सतपाल ने घर की महिला से छेड़छाड़, गाली गलौज व मारपीट की।

हमले की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।