इंग्लैंड में फिर बरपा भारत के तूफानी गेंदबाज का कहर:काउंटी के दूसरे मैच में नवदीप सैनी ने दो गेंदों पर लिए दो विकेट; डेब्यू मैच में भी लिए थे 7 विकेट

टीम इंडिया से बाहर चल रहे नवदीप सैनी ने काउंटी में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-1 के मैच में केंट की तरफ से खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ मैच में लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लिए। उन्होंने लंकाशायर के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सैनी की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक लंकाशायर की पारी के दौरान केंट की ओर से 34.2 ओवर फेंके गए, इसमें से अकेले सैनी ने 11 ओवर गेंदबाजी की। इसमें एक ओवर मेडन भी है। उन्होंने 45 रन दिए।

लंकाशायर ने 4 विकेट पर बना लिए हैं 112 रन
काउंटी चैम्पियनशिप का यह मुकाबला 25 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हुआ। इस मैच में केंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच के पहले दिन बारिश के कारण ज्यादा ओवर नहीं फेंका जा सके। महज 34 ओवर का ही खेल हुआ। लंकाशायर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। टीम के लिए कप्तान स्टीवन क्रॉफ्ट और भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन नाबाद लौटे। क्रॉफ्ट 43 गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए हैं। वहीं सुंदर 22 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाए हैं। ये 6 रन उन्होंने सैनी की गेंद पर बनाए हैं। उन्होंने सैनी की 16 गेंदों का सामना किया। जिसमें एक चौका भी जड़ा। सैनी और सुंदर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ही सीरीज से टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।

काउंटी डेब्यू मैच में ही लिए थे 7 विकेट
सैनी ने वॉरविकशायर के खिलाफ खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में भी कहर बरपाया था। उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 75 रन देकर 5 विकेट लिए लिए थे। इसमें उन्होंने 4 ओवर मेडन फेंके थे। उन्होंने वॉरविकशायर के बेंजामिन, डेन मौसली, माइकल बुर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइलेस को अपना शिकार बनाया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसमें एक ओवर उन्होंने मेडन फेंका था।

टी-20 में ले चुके हैं 13 विकेट
सैनी ने भारत के लिए 13 टी-20 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। वहीं अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में वे 4 विकेट ले चुके हैं, जबकि 8 वनडे मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।