अदनान सामी की इंस्टाग्राम में वापसी:सिंगर ने अपने नए गाने अलविदा का मोशन टीजर शेयर किया, लिखा- मेरा अलविदा कहने का तरीका

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अदनान सामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर इंस्टाग्राम को अलविदा कहा था, तभी से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में उनके पोस्ट डिलीट करने के कारण का खुलासा हो गया है। सिंगर ने यह सब अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए किया था। दरअसल, अलविदा सिंगर का एक नया गाना है जिसे वह रिलीज करने वाले हैं। इसके पहले जब उन्होंने सारी पोस्ट डिलीट की थीं, तभी से ये कयास लग रहे थे कि ये उनका नया गाना है।

मेरे अविदा कहने का तरीका- अदनान
अदनान ने अपने इंस्टाग्राम में अपने नए गाने का मोशन टीजर शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे अलविदा कहने का तरीका। इसके पहले उन्होंने पांच सेकेंड का मोशन वीडियो शेयर किया था। इसमें इंग्लिश में ‘अलविदा’ (ALVIDA) लिखा दिखाई दे रहा था। इसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘ALVIDA’ अदनान सामी का कोई नया गाना, एल्बम या प्रोजेक्ट है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने कहा कि इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना अदनान का एक प्रमोशनल मूव है।

कभी 230 किलो के हुआ करते थे अदनान
अदनान की इन फोटोज में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। क्योंकि, अदनान कभी 230 किलो के हुआ करते थे। लेकिन, धीरे-धीरे उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया। अदनान कई साल से अपने वजन को कम कर रहे हैं। वेट बढ़ने के बाद उनके घुटनों पर जोर पड़ने लगा था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने वेट कम नहीं, किया तो सिर्फ 6 महीने ही जिंदा रह पाएंगे। जिसके बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। फिर अदनान ने 11 महीने में ही 165 किलो वजन कम कर लिया था।

पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे सिंगर
अदनान सामी सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिशियन, म्यूजिक कंपोजर और पियानिस्ट हैं। वे हिंदी और साउथ मूवीज के लिए इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक बनाते हैं और गाते भी हैं। उन्हें संगीत की दुनिया में शानदार योगदान देने के लिए देश के सर्वोच्च पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित भी किया जा चुका है। अदनान ने ‘भर दो झोली मेरी’, ‘तेरा चेहरा’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘मेरी याद रखना’, ‘सुन जरा’, ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ और ‘शायद यही तो प्यार है’ जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं, जो काफी पॉपुलर भी हुए हैं।