बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट किए गए पार्थ चटर्जी वापस कोलकाता पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर AIIMS से मिली हेल्थ रिपोर्ट को कलकत्ता हाईकोर्ट में सबमिट करने के बाद ED उन्हें वापस ले आई। इधर कोलकाता में भी डॉक्टर्स ने मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर उन्हें हॉस्पिटलाइज करने से मना कर दिया है।
हर 48 घंटे में मेडिकल जांच होगी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने हर 48 घंटे में सोमवार को पार्थ और अर्पिता के मेडिकल चेकअप का ऑर्डर दिया है। SSKM के डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कुछ दिक्कतें हुई थीं, लेकिन हॉस्पिटल में एडमिट करने की जरूरत नहीं है। पार्थ की गहन जांच की गई, मेडिकल रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं और वे ठीक हैं। हालांकि उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
ED अर्पिता से रात 9 से सुबह 6 बजे तक नहीं करेगी पूछताछ
चटर्जी इस वक्त केंद्र सरकार के कार्यालय में हैं क्योंकि कोर्ट ने उन्हें 10 दिन यानी 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी सोमवार को ED की हिरासत में भेज दिया गया था। साथ ही यह भी कहा था कि अर्पिता से रात 9 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले कोई पूछताछ न की जाए।
CM ममता ने कर लिया किनारा, बोलीं- दोषी को सजा मिले
शनिवार को ED ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था तो उन्होंने ममता बनर्जी को तीन बार फोन किया था। हालांकि दीदी ने उनका फोन नहीं उठाया। लेकिन सोमवार को पहली बार बयान देते हुए ममता ने कहा- “अगर किसी ने गलती की है तो उसे कितनी भी बड़ी सजा मिले, मुझे फर्क नहीं पड़ता। हम ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेंगे, लेकिन एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए।”
ममता ने यह भी कहा कि- “मैं अपने खिलाफ चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा करती हूं। पार्टी या सरकार का उस महिला (अर्पिता मुखर्जी) से कोई सरोकार नहीं है। राजनीति मेरे लिए बलिदान है और तृणमूल चोरों, डकैतों को माफ नहीं करती। अगर बीजेपी को लगता है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है, तो उसकी यह सोच गलत है।”