सुनक-ट्रस से बहस के दौरान एंकर बेहोश:ओह माय गॉड कहकर गिरीं; कुछ देर रुकी रही रिकॉर्डिंग, बाद में दूसरे एंकर ने पूरी की डिबेट

ब्रिटिश PM के रेस में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच हो रही टीवी डिबेट के दौरान एंकर अचानक बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान कुछ देर बहस रुकी रही। बाद में दूसरे एंकर ने डिबेट पूरी कराई।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला है। वह मंगलवार को एक टीवी चैनल पर बहस कर रहे थे। कैमरा ट्रस पर था। इसी बीच आवाज आई- ओह माय गॉड और एंकर केट मैक्कैन बेहोश होकर गिर गईं। उनके गिरते ही वहां हड़कंप मच गया।

अफरातफरी के बीच केट को इलाज के लिए भेजा गया। इधर, चैनल के एक अन्य होस्ट इयान कॉलिन्स ने दोबारा डिबेट चालू की। इस सेशन में बहस में मौजूद दर्शकों के साथ सवाल-जवाब किए गए थे। इस घटना के करीब 45 मिनट बाद ऋषि सुनक ने मैक्कैन को टैग करते हुए ट्वीट किया- अच्छी खबर है कि आप पहले से ठीक हो रही हैं। यह एक बहुत अच्छी बहस थी और मैं जल्द ही आपके द्वारा फिर से डिबेट करने की आशा करता हूं।

इस डिबेट को द सन टैब्लॉएड और टॉक टीवी द्वारा आयोजित किया गया था, दोनों रूपर्ट मर्डोक की कंपनी हैं। टॉक टीवी के राजनीतिक संपादक मैक्कैन को द सन के हैरी कोल के साथ सह-मेजबानी करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन मंगलवार को वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे।

सुनक और ट्रस के बीच 24 घंटे में दूसरी डिबेट
सुनक और ट्रस के बीच 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बहस थी। इससे पहले उन्होंने सोमवार को BBC की डिबेट में भाग लिया था। इस डिबेट में ट्रस और सुनक ने करों पर चर्चा की थी। इसमें लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को अच्छा तरीका बताया गया था।