हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति का अभियान चलाया और यात्रियाें को जागरुक किया। इस दौरान कई लोगों से नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के बारे में ब्यूरो को गोपनीय सूचनाएं देने की भी अपील की गई। ब्यूरो के अधिकारियों ने इसके लिए नंबर 9050891508 भी सार्वजनिक किया है।
आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा सोमवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ के सहयोग से स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाया। उन्हांेने बताया कि यह अभियान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास हरियाणा के संस्थापक भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीकांत जाधव के निर्देश से पूरे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में वर्ष 2020 में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एनसीबी हरियाणा का गठन किया गया था। नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वर्मा ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों को, विशेष रूप से युवाओं और छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सबसे भयंकर नशा अफीम, चरस, चिट्टा, स्मैक, गांजा, चुरा पोस्त, नशे के टीके और नशे की गोलियां आदि हैं। जिनसे हमें अपने बच्चों को दूर रखने की जरूरत है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की गुप्त सूचना दे सकता है जो नशे का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा किया यदि समाज व परिवार का भला करना है ताे युवाओं को नशे से दूर रखना होगा।