वर्क फ्राम होम का काम करके 20 हजार रुपए मंथली सैलरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 1.26 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को ठगी का अहसास होने पर साइबर थाना सेंट्रल में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
न्यू तिलपत निवासी ओम ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक दिन उसके वाट्सएप नंबर पर वर्क फ्राम होम के लिए एक मैसेज आया था। उसमें 20000 रुपए की जॉब बताई थी। उसके साथ एक लिंक भी थी। उस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वाट्सएप नंबर चालू हो गया। जिसमें चेटिंग शूरू हो गयी।उन्होंने मुझे काम बताया कि आपको घर बैठकर आॅनलाइन स्टोरस को प्रमोट करना है। उन्होंने अपने पेज पर अकाउंट रजिस्टर करने को कहा। जिस पर अकाउंट बनाने पर 60 रुपय मिले । फिर उन्होंने मुझे अकाउंट स्टार्ट करने के लिए 100 रुपए डालने को कहा। जब शिकायकर्ता ने 100 रुपए ड़ाले तो उन्होंने राजीव पटवाल नाम की टेलीग्राम की लिंक भेजी। उसके बाद टास्क दिया कि आपको 160 रुपए का समान खरीदना हैं। जिसमें आपको 50 फीसदी का फायदा होगा। इसी लालच में वह पैसे लगा गया लेकिन छह बार का टास्क पूरा करने के बाद भी दिए गए पैसे नहीं मिले। ठगों ने कुल 124389 रुपए अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन ठगों का सुराग नहीं लग पाया है।