18 राज्यों में अगले 3-4 दिन भारी बारिश का अलर्ट:राजस्थान में रेस्क्यू के लिए सेना उतरी; हिमाचल में बादल फटा, जम्मू में स्कूल बंद

देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत में 1 अगस्त तक तक भारी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं। जम्मू में बारिश की वजह से स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इधर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को बादल फटने से 6 लोग घायल हो गए।

साउथ के राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण कर्नाटक, केरल और माहे में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार और शनिवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इसके अलावा अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान: सामान्य से 66% अधिक बारिश

भारी बारिश के कारण रूपनगर में लोग घरों में फंस गए। सेना के 40 जवानों ने इन्हें नाव के जरिए निकाला। राजस्थान में बारिश का दौर तो धीमा पड़ गया, लेकिन जोधपुर में तीन दिन तक हुई बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई हैं। गुरुवार को यहां 2 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में 1 जून से 28 जुलाई तक बारिश सामान्य से 66% अधिक हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे: धौलपुर जिले में गुरुवार को पौने 2 इंच व गंगानगर में डेढ़ इंच बारिश हुई। जयपुर में 3.9 मिमी पानी ही बरसा। रूपनगर में लोग घरों में फंस गए। सेना के 40 जवानों ने इन्हें नाव के जरिए निकाला।
अगले 24 घंटे: मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त तक मानसून सुस्त रहेगा। फिर 3 से 11 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।

मध्य प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 46 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, बालाघाट और सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे: शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में और भोपाल, नर्मदापुरम्, उज्जैन संभागों, सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटे: भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम् और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। इसके साथ कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

बिहार में 31 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना

बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई है। इससे लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक पटना समेत राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है।

पिछले 24 घंटे: पश्चिम चंपारण के त्रिवेणा में 144.6 मिमी बारिश हुई। पूर्णिया के डेंगराघाट में 105.2 मिमी, समस्तीपुर में 104.4 मिमी, राजगीर में 92.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश लगातार होने की पूरी संभावना है। बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

UP में तीन दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, राज्य में अब तक 55 प्रतिशत कम बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 54 जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में एक जून से अभी तक 55% कम बारिश हुई है। प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% कम बारिश हुई है। बारिश के लिए गोरखपुर में मेढ़क और मेढ़की की शादी तक करा दी गई थी। इसके बावजूद बारिश नहीं हुई थी।

पिछले 24 घंटे: प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है।

गुजरात: अब तक 70% बारिश हो चुकी
गुजरात में अब तक 70% बारिश हो चुकी है। नर्मदा डैम का जलस्तर भी 130.86 मीटर तक पहुंच गया है। अभी भी बारिश के सीजन के 2 महीने बाकी हैं, ऐसे में राज्य में पीने का पानी और सिंचाई के लिए होने वाली तकलीफ दूर हो गई है।

पिछले 24 घंटे: राज्य के 118 तहसीलों में बारिश हुई, जिसमें सर्वाधिक बारिश बनासकांठा के दांता में 3 इंच हुई है।
अगले 24 घंटे: मौसम विभाग की ओर से अब बारिश विराम ले सकती है। अब बारिश अगस्त महीने के पहले सप्ताह से शुरू होगी

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटा, 6 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कुल्लू जिले में गुरुवार को बादल फटने से 6 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अनी अनुमंडल के निरमंड तहसील के चनैघड़ में हुई। इसमें कम से कम 12 घर तबाह हो गए।

पिछले 24 घंटे: राज्य के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। इसमें शिमला, कुल्लू, कांगड़ा शामिल है। यहां भारी बारिश के कारण कई सड़कें बाधित हुई हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया।
अगले 24 घंटे: मौसम विभाग ने राज्य में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी।

जम्मू-कश्मीर: चिनाब खतरे के निशान से ऊपर

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। अखनूर में चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने लोगों को नदी के करीब नहीं जाने की सलाह दी है। वहीं, किश्तवाड़ में तेज बारिश के कारण बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए।