कॉमनवेल्थ: आज रोहतक के संजीत करेंगे बॉक्सिंग:सबसे पसंदीदा व मजबूत दांव लेफ्ट पंच, परिवार का दावा- बेटा जीतकर लाएगा गोल्ड

आज कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के जिला रोहतक के बॉक्सर संजीत रिंग में उतरकर अपने पंच का दम दिखाएंगे। बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स आरंभ हो चुके हैं, जिसमें देशभर के अनेक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय दल में रोहतक जिले के 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ाने को मैदान में उतरेंगे।

संजीत 9 साल से कर रहे बॉक्सिंग

रोहतक के गांव रिटोली निवासी बॉक्सर संजीत पिछले करीब 9 साल से बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे हैं। वे हमेशा अभ्यास को प्राथमिकता देते हैं। उनकी गेम की बदौलत उन्हें सेना में सूबेदार के पद पर तैनात किया गया है। संजीत दिन में तीन बार अभ्यास करते हैं। सुबह दो-ढाई घंटे, दोपहर में एक-डेढ़ घंटा व शाम को दो-ढाई घंटे अभ्यास करते हुए बिताते हैं।

संजीत का लेफ्ट पंच मुख्य

संजीत का सबसे पसंदीदा दांव लेफ्ट पंच है, जिसकी बदौलत वे अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने का दम भरते हैं। संजीत इससे पहले भी अनेक मेडल जीत चुके हैं। ओपन इंडिया कैंप में 2 बार गोल्ड मेडल व एशियन चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल जीता। पूरे परिवार ने मुकाबले के लिए संजीत का हौसला बढ़ाया, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।

ऑडिटर के बेटे हैं संजीत

संजीत के पिता सोमवीर खुद ऑडिटर हैं। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा ही सफल होने का सपना देखा है। सोमवीर को तीन बच्चे हैं, एक बेटी व दो बेटे। संजीत बॉक्सिंग करते हैं तो उनके छोटे भाई सावन भी अच्छा एथलीट है। बेहतर प्रदर्शन की बदौलत सावन भी शॉटपुट में कई मेडल अपने नाम कर चुका है।