Bulandsahar Hooch Incident: जहरीली शराब के सेवन से पांच की मौत सात की हालत नाजुक

Bulandsahar Hooch Incident: बुलंदशहर जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया है। बुधवार शाम गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने शराब खरीद कर पी ली। इसके बाद रात से ही सभी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। इनमें से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि सात की हालत नाजुक बनी हुई है। इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। बुलंदशहर के डीएम व एसएसपी मौके पर हैं। एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित तीन को निलंबित कर दिया है।

पांच की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है जबकि उन सात को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अभी शराब बेचने वाला कोई भी पकड़ में नहीं आया है।  इस मामले में बेहद ही गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन को निलंबित कर आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं।

जिले के गांव जीतगड़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित नौ लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। रात को शराब पीने के बाद यह सभी अपने अपने घर जाकर सो गए। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी।

इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत तथा सुखवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी चार को दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहरीली शराब सेवन से हुई मौत के बाद यहां से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
पुलिस और प्रशासनिक टीम गांव पहुंच गई और परिवार से पूरी घटना की जानकारी लेने में जुट गई है। शराब को बेचने वाला अभी पकड़ से बाहर है। वहीं अस्‍पताल में भर्ती ग्रामीणों में पन्ना लाल, अजय, गजेसिंह,पंकज, मनोज, ओमवीर और नवीन शामिल हैं।  बाद में अस्‍पताल में भर्ती पन्ना लाल की भी मौत हो गई।