वाराणसी में हुई 9 मिमी बारिश:गंगा वार्निंग लेवल से महज 4 मीटर दूर; रोज 78 सेंटीमीटर बढ़ रहीं गंगा

वाराणसी में गंगा रोज 75- 78 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ रहीं है। ऐसे ही रहा तो अगले सप्ताह तक वाराणसी में बाढ़ आना तय है। गंगा का पानी सड़कों पर आएगा और सबसे पहले सामनेघाट का इलाका जलमग्न होगा। वाराणसी में आज गंगा का जलस्तर 66.02 मीटर पर आ गया है। खतरे के निशान से महज 5 मीटर और वार्निंग लेवल से 4 मीटर की दूरी है। आज गंगा में 78 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई। दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा का आरती स्थल चौथी बार बदल दिया गया है। घाटों पर विचरण पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं काशी के सभी 84 घाट गंगा में डूब चुके हैं।

हटने लगीं दुकानें

घाटों की सीढ़ियां और मंदिर आदि डूबने के बाद अब दुकानें भी जलमग्न होने लगीं हैं। घाट पर बनी मैगी और जलपान आदि की दुकानों में पानी घुस गया है। लोग अब गुमटियां आदि हटाने लगे हैं।

सप्ताह भर में गंगा का जलस्तर

  • आज 66.02 मीटर
  • शुक्रवार को 65.24 मीटर
  • गुरुवार को 64.56 मीटर
  • बुधवार को 63.98 मीटर
  • मंगलवार को 63.54 मीटर
  • सोमवार को 62.56 मीटर
  • रविवार को 62.36 मीटर
  • पिछले शनिवार को 61.76 मीटर

काशी में आज नहीं खिली धूप
वाराणसी में शुक्रवार की बीती रात और आज तड़के सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज बारिश 9 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, हवा 4 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। आज वाराणसी में धूप के दर्शन नहीं हुए। वाराणसी का मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1°C नीचे 25.5°C जा पहुंचा है। वहीं, मैक्सिमम दो डिग्री ज्यादा 35.2°C दर्ज किया गया। इस समय वाराणसी का टेंपरेचर 27.8°C है। वहीं नमी 98% तक रिकॉर्ड की गई है।

5 अगस्त तक भारी बरसात
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक भी अच्छी-खासी बारिश होगा। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि इससे रात का तापमान 24°C से नीचे भी जा सकता है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून अब अपने उफान पर है। इस समय अच्छी खासी बारिया होने की उम्मीद है।