मोहर्रम जुलूस की ड्रोन से निगरानी:जुलूस मार्ग का बदला रहेगा यातायात, कांवड़ यात्रा के लिए अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों पर रोक

लखनऊ में मुहर्रम को देखते हुए पूरे शहर को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। जुलूस के दौरान ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों के साथ पुराने लखनऊ में रूट मार्च किया। जहां मुहर्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए जुलूस के रूट पर यातायात डायवर्जन किया गया है। वहीं लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कांवड़ यात्रा के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है।

1800 पुलिस कर्मियों की जुलूस मार्ग पर ड्यूटी, चौक कोतवाली में बना कंट्रोल रूम

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने गुरुवार रात को मुहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जुलूस निकलने वाले पाटानाला, बिल्लौचपुरा, दरगाह अब्बास मार्ग पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पुराने लखनऊ में ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। चिन्हित नौ अति संवेदनशील स्थानों और जुलूस मार्ग की ड्रोन और 64 सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुराने लखनऊ को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। एडीसीपी और एसीपी स्तर के 40 अधिकारियों और 1800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चौक कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही शरारती तत्वों से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता और फायर की गाडिय़ां और पीएसी, आरएफ को भी तैनात किया गया है।

पुराने लखनऊ में इन रास्तों पर बदला रहेगा यातायात
पुराने लखनऊ में पहली मोहर्रम पर शाही जरी के जुलूस के चलते शनिवार शाम छह बजे से यातायात का डायवर्जन किया गया है।
हरदोई और सीतापुर की तरफ से आने वाले इधर नहीं जा सकेंगे

  • सीतापुर रोड की ओर से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें। इन्हें डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रीज से आईटी चौराहा होते हुए जाना होगा।
  • हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेगें। यह वाहन चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर जाएंगे।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर न जाकर डालीगंज पुल से होते हुए आईटी चौराहा की तरफ जाएंगे।
  • कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर से न जाकर शाहमीना तिराहे से चौक होते हुए जाएंगे।

इमाम बाड़ा की तरफ नहीं जा सकेगा यातायात

  • हुसैनाबाद की ओर से आने वाले छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह लोग तहसीनगंज तिराहा होकर जा सकते हैं।
  • चौक चौराहा से नींबू पार्क तिराहा की तरफ भी रास्ता बंद रहेगा। इधर जाने वालों को मेडिकल कालेज चौराहा होकर जाना पड़ेगा।
  • नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर जाने वाले वाहनों को रकाबगंज पुल होकर जाना होगा।
  • पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों पर रोक
कांवड़ यात्रा को देखते हुए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई। यह व्यवस्था शुक्रवार रात से मंगलावर तक लागू रहेगी। इस रास्ते पर केवल छोटे वाहनों को ही हाईवे पर चलने की छूट दी गई है।
यातायात डीसीपी राहुल राज ने बताया कि डायवर्जन के चलते गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर आदि जिलों के लिए जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर जाना पड़ेगा।