ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय विमेंस टीम:49 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया 155 रन का टारगेट

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी है। 155 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। पहले चार विकेट रेणुका सिंह ने लिए थे। लेकिन, इसके बाद एश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस और एलाना किंग की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत की तूफानी बल्लेबाजी
इससे पहले नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरीं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्का जमाया। वे 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुईं। वहीं, शेफाली वर्मा ने 33 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 48 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके जमाए।

महिला टी-20 इंटरनेशनल में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 24 मैच हो चुके हैं। भारत को सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाः एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, राचेल हेंस, एश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलाना किंग, मेगन शट, डार्सी ब्राउन।

भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरलीन दियोल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर।