199 रुपए की चप्पल में विजय देवरकोंडा:यामी गौतम ने अपनी शादी में पहनी थी 33 साल पुरानी साड़ी, सलमान की टी-शर्ट 700 की तो श्रद्धा का टॉप 499 रुपए का

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में प्रमोशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय देवरकोंडा ने 199 रुपए की चप्पल पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया है। साउथ स्टार का डाउन टू अर्थ रवैया लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। ये वही इवेंट था, जिसमें रणवीर सिंह 2 लाख 28 हजार की जैकेट और 38000 का पैंट पहनकर पहुंचे थे। रणवीर ने इवेंट में खुद विजय देवरकोंडा के चप्पल पहनकर आने का मजाक बनाया था, इसके बावजूद फैंस विजय को काफी पसंद कर रहे हैं। विजय के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं, जो सस्ते कपड़ों में पब्लिकली जाकर खूब चर्चा में रहे हैं-

धोती में हॉलीवुड फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे धनुष

एक्टर धनुष जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द ग्रेम मैन में नजर आने वाले हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने मुंबई में इस फिल्म का प्रीमियर रखा था, जिसके रेड कार्पेट में रूसो ब्रदर समेत कई हॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं। इस प्रीमियर में धनुष सफेद कुर्ता और धोती में पहुंचे थे। धनुष की पहनी हुई धोती की कीमत ऑनलाइन महज 700 से 1000 रुपए के बीच है। हॉलीवुड सेलेब्स के साथ धनुष की ट्रेडिशनल अवतार में तस्वीर आते ही फैंस ने उनकी सादगी की जमकर तारीफें की थीं।

बर्थडे पर राजकुमार राव ने पहनी सस्ती शर्ट

राजकुमार राव ने साल 2018 में अपने जन्मदिन पर महज 1400 रुपए की शर्ट पहनी थी। ये इंडस्ट्री के सबसे सिंपल लुक और डाउन टू अर्थ सेलेब्स में से एक हैं।

यामी गौतम ने शादी में पहनी 33 साल पुरानी साड़ी

साल 2021 में यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली है। यामी ने अपनी शादी बेहद सिंपल अंदाज में की थी। यामी ने शादी में 33 साल पुरानी मां की साड़ी पहनी थी और मेकअप भी खुद ही किया था। कम लोगों में हुई ये डाउन-टू-अर्थ शादी खूब सुर्खियों में रही थी।

सारा अली खान ने पहनी सस्ती टी-शर्ट

अतरंगी रे एक्ट्रेस सारा अली खान अपने डाउन-टू-अर्थ नेचर के चलते खूब तारीफें बटोरती हैं। सारा अक्सर अपने वर्कआउट सेशन में आम कपड़ों में पहुंचती हैं। कुछ दिनों पहले सारा ने एक यैलो क्रॉप टॉप पहना था। ये टॉप यूएस पोलो असाइन का था जिसकी कीमत 12 डॉलर यानी 949 रुपए है।

एक ही टी- शर्ट में कई बार दिखे सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिए ब्लैक टी-शर्ट पहली पसंद है, जिसे वो बेझिझक कई मौकों पर पहनते हैं। इसके अलावा सलमान ज्यादातर अपने बींग ह्यूमन ब्रांड की ही टी-शर्ट पहनते हैं, जिनकी कीमत 500 से हजार रुपए होती है।

दीपिका पादुकोण

छपाक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में दीपिका पादुकोण ने जारा ब्रांड का जंपसूट पहना था। इस जंपसूट की कीमत महज 1990 रुपए थी।

अनुष्का शर्मा

बीते साल अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो ब्राउन टी-शर्ट में दिखी थीं। एच एंड एम ब्रांड की इस टी-शर्ट की कीमत महज 700 रुपए है। प्रेग्नेंसी के दौरान आईपीएल मैच देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा ने रेड मिनी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस की कीमत महज 1800 रुपए है जो Asos ब्रांड की है।

करीना कपूर

करीना कपूर को भी ब्लैक टी-शर्ट में स्पॉट किया गया है। पूमा ब्रांड की इस टी-शर्ट की कीमत महज 819 रुपए है।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने चंद महीनों पहले ट्रेवल करते हुए स्काय ब्लू रंग का क्रॉप टॉप पहना था। इस टॉप की कीमत महज 499 रुपए है।