उत्तर प्रदेश आवास और विकास परिषद, UPAVP ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 4 अगस्त है।
वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश आवास और विकास परिषद ने 182 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 16, इलेक्ट्रिकल के 4, जूनियर इंजीनियर सिविल के 150 और जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 12 पद शामिल हैं।
योग्यता
संबंधित विषय में बीई /बीटेक डिग्री होल्डर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जूनियर इंजीनियर पदों के लिए डिप्लोमा डिग्री जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए 21 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों को 35000 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। वहीं जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 22000 रुपए सैलरी है।