कालका ने धर्म परिवर्तन पर जताई चिंता:बोले- SGPC शिरोमणि अकाली दल के वोट बैंक की चिंता छोड़ पंथ पर ध्यान दे

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने पंजाब में सिखों के हो रहे धर्म परिवर्तन पर चिंता जताई है। उन्होंने सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल के वोट बैंक की चिंता को छोड़कर पंथ की चिंता करे। जो लोग सिख धर्म के लोग ईसाई बन रहे हैं उनकी चिंता करे।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी शिरोमणि अकाली दल शीर्ष नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय सिखों की इस संस्था को अपने धर्म के प्रचार पर लगाना चाहिए। लेकिन उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं है। चिंता है तो सिर्फ इतनी कि अपने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को खुश कैसे करना है।

DSGMC के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने कहा कि SGPC पंथक पार्टी के उन नेताओं कि चिंता में डूबी है जो इसाइयों के कार्यक्रम में जाकर उनके नारे बुलंद करते हैं। जब कालका से पूछा गया कि वह नेता कौन हैं तो उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल।

कालका ने कहा कि कल से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दल खालसा समेत अन्य सभी सिख प्रचारक कमेटियों के साथ मिलकर सिख धर्म के प्रचार पर जुटेंगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर में कल पाठ का भोग डाला जाएगा, उसके बाद प्रचार का आगाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रचार का पहला चरण माझा क्षेत्र मे शुरू किया जाएगा।

माझा में प्रथम चरण में प्रचार इसलिए किया जा रहा क्योंकि सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन के मामले इसी क्षेत्र में आए हैं। पवित्र नगरी अमृतसर में धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में धर्म परिवर्तन हो रहा है वह सिर्फ धर्म प्रचार की कमी के कारण हो रहा है।