टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू यानी की राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरें आई थीं। अब हाल में राज ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राज ने कहा कि वो फिलहाल इस बात को सस्पेंस रखना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वो अपने फैंस को अपडेट देंगे।
फैंस को सस्पेंस में रखना चाहते हैं राज
राज अनादकट से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने शो को छोड़ दिया है। इस पर उन्होंने कहा, “मेरे फैंस, मेरी ऑडियंस, मेरे वेल-विशर्स, इन सभी को पता है कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में बहुत अच्छा हूं। मैं सस्पेंस बनाने में एक्सपर्ट हूं”
सही समय आने पर पता चल जाएगा- राज
राज से आगे पूछा गया कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले सस्पेंस को कब खत्म करेंगे। एक्टर ने कहा, “जो भी होगा, मैं अपने फैंस को अपडेट कर दूंगा। जब सही समय होगा, सबको इसका पता चल जाएगा।” इसके बाद राज से पूछा गया कि क्या ये खबरें उन्हें डिस्टर्ब करती हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं, ये खबरें उन्हें बिल्कुल परेशान नहीं करती हैं और सब्र का फल मीठा होता है।”
भिड़े ने कहा था कि राज काफी दिनों से सेट पर नहीं दिख रहे
इसके पहले मंदार चंदवाडकर उर्फ भिड़े से राज के शो छोड़ने के बारे पूछा गया था। उन्होंने कहा था, “हां उन्हें थोड़े हेल्थ इश्यूज हैं और वो काफी दिनों से शूट पर नहीं आ रहे हैं। मुझे आइडिया नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं।”
राज की म्यूजिक वीडियो
राज अनादकट हाल ही में अपनी बहन और मां के साथ दुबई ट्रिप पर गए थे। बता दें, राज जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी’ में नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस कनिका मान भी होंगी। राज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो अपने फैंस को एक सरप्राइज देने वाले हैं और आखिर में उन्होंने इस सॉन्ग की अनाउंसमेंट की है।