लेकिन इस वक्त गुरु किसी और वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ फोटो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा ‘नया साल नई शुरुआत’। गुरु के साथ मिस्ट्री गर्ल की ये फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई, लेकिन इस फोटो में गुरु ने लड़की का चेहरा नहीं दिखाया। बस दोनों हाथ पकड़कर साथ में मस्ती करते दिख रहे थे। ऐसे में लोगों को ये जानने की बेचैनी हो गई कि आखिर गुरु की मिस्ट्री गर्ल है कौन, और क्या गुरु रंधावा सगाई करने वाले हैं?
इन सब कयासों के बीच अब गुरु रंधावा ने ख़ुद फैंस के सारे सवालों का जवाब दे दिया है और मिस्ट्री गर्ल के चेहरे से पर्दा उठा दिया है। गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो लड़की नज़र आ रही है जिसके साथ सिंगर की सगाई की चर्चा चल रही है। गुरु की इस फोटो में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की लीड एक्ट्रेस संजना संघी नज़र आ रही हैं। जी हां, गुरु की वो मिस्ट्री गर्ल संजना संघी हैं। लेकिन इस फोटो के आपको बता दें कि गुरु ने जो पहले जो फोटो शेयर की थी उस पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाई दी थी जिसके बाद ही लोगों को भी इस बात पर भरोसा हो रहा था कि गुरु जल्द ही सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब तो गुरु ने ख़ुद इन खबरों पर विराम लगा दिया। हालांकि अपने फोटो के साथ गुरु ने गाने के नाम या थीम को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।साथ गुरु ने ये भी साफ कर दिया है कि संजना के साथ उनका नया सॉन्ग आ रहा है।