हरियाणा के फतेहाबाद में बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काटे जाने के विरोध में शुक्रवार को इनेलो ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार नहीं चेती तो प्रदेश में किसान आंदोलन की भांति बड़ा आंदोलन इस मामले को लेकर चलाया जाएगा।
लघु सचिवालय के पास जुटे
फतेबाद में इनेलो कार्यकर्ता और नेता लघु सचिवालय के पास इकट्ठे हुए और धरना दिया। इसके बाद सभी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय जाकर ज्ञापन सौंपा। इनेलो जिला प्रधान बलविंद्र कैरों ने कहा कि जननायक चौ.देवीलाल ने कानून बनाकर बुजुर्गों के सम्मान में पेंशन शुरू की थी, लेकिन आज सरकार इसे खत्म करने में लगी है।
साढ़े 13 हजार की पेंशन काटी
उन्होंने दावा किया कि अकेले फतेहाबाद जिले की साढ़े 13 हजार लोगों की पेंशन काट दी गई है। यह आंकड़ा मीडिया में ही सामने आया है। वहीं नए पात्र लोगों की पेंशन ही नहीं बनाई जा रही, उन्हें धक्के खाने पड़ रहे हैं। जननायक की विरासत संभाल रही इनेलो यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।
आमजन को महंगाई के गड्ढे में धकेला
उन्होनें कहा कि अभय चौटाला इसके विरोध में मानसून सत्र में आवाज उठाएंगे, फिर भी सरकार नहीं चेती तो एक बड़ा आंदोलन प्रदेश में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशन काटने के पीछे 2 लाख की इनकम और जमीन जायदाद बताई जा रही है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर साधन संपन्न घर में बुजुर्गों को दिक्कत न हो, इसलिए बुजुर्गों के खर्चा पानी के लिए यह पेंशन चलनी चाहिए। वहीं गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई के गड्ढे में सरकार धकेल चुकी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।