गाजियाबाद में कौशांबी एरिया का भूजल दूषित:रेजिडेंट्स एसोसिएशन की अपील- बोतलबंद पानी पीएं, DM बोले- भूजल की दोबारा होगी जांच

गाजियाबाद के कौशांबी एरिया का भूजल दूषित हो गया है। दिल्ली की लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने बोतलबंद पानी पीने की सलाह दी है। DM ने भूजल की जांच का आदेश दिया है।

क्लोराइड 4 गुना, टीडीएस 5 गुना ज्यादा मिला
कौशांबी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय मित्तल के अनुसार, कई सोसाइटीज में दूषित पानी की शिकायत आ रही थी। इस पर जुलाई के आखिरी हफ्ते में कामदगिरी, सुमेरू और विंध्याचल सोसाइटी से पानी के सैंपल लेकर गाजियाबाद के नेशनल टेस्टिंग हाउस में जांच कराई गई। इन्हीं सैंपलों की जांच दिल्ली की एक प्राइवेट लैब में हुई।

अब दोनों लैब की जांच रिपोर्ट एक आई है। इसके मुताबिक, पानी में क्लोराइड 250 की जगह 1027 मिलीग्राम प्रति लीटर और टीडीएस 500 की जगह 2348 मिलीग्राम प्रति लीटर मिला है। ऐसे में रेजिडेंट्स केा बोतलबंद पानी पीने की सलाह दी गई है।

भूजल जांच को चार विभागों की ज्वाइंट कमेटी बनी
गाजियाबाद के DM राकेश कुमार सिंह ने कहा, कौशांबी के भूजल की जांच के लिए चार विभागों की कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जल निगम, भूगर्भ जल विभाग और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी होंगे। वे टीडीएस और क्लोराइड की जांच करेंगे। जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर आगे काम किया जाएगा। डीएम ने कौशांबी एरिया के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे सोसाइटीज में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर लगवाएं। पानी जितना जमीन में जाएगा, उतना ही साफ होगा।