इस हफ्ते सोने में दिखी तेजी:52 हजार के पार हुआ सोना, हालांकि इस हफ्ते चांदी की कीमतों में आई गिरावट

इस हफ्ते सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 614 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 1 अगस्त सोना 51,405 रुपए पर था, जो अब 52,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

चांदी की कीमत में गिरावट
इस हफ्ते भी चांदी में 550 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 57,912 रुपए से फिसलकर 57,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हफ्ते गुरुवार को चांदी 58 हजार के पार निकल गई थी।

54 हजार तक जा सकता है सोना
एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन यह धीरे-धीरे खत्‍म हो रहा है। जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर महंगा होने लगेगा। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार इस साल के आखिर तक सोना 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

अभी सोने में निवेश करने से बचें
जानकारों का कहना है कि अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना ठीक रहेगा। मुनाफावसूली के बाद इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। तब घरेलू बाजार में इसका भाव 51,300-51,500 रुपये प्रति 10 के दायरे में आ जाने की उम्मीद है। इस भाव पर खरीदारी करना फायदेमंद रहेगा।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि कुल मिलाकर सोने का आउटलुक अच्छा दिख रहा है। लेकिन, डॉलर इंडेक्सके 105 के लेवल से ऊपर जाने से मुनाफावसूली के आसार दिख रहे हैं। इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट दिख सकती है। फिर, उसमें तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।