हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक संकायों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। इसके लिए 1 अगस्त से ही पोर्टल खोल दिया था, लेकिन इस बार विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 8 दिन का ही समय मिला, जबकि पिछले वर्षों में आवेदन के लिए 15-20 दिन या इससे अधिक समय मिलता था।
उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार,आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों के आवेदनों में कोई कमी पाई जाती है तो उसको ठीक किया जा सके। वहीं जो आवेदन सही पाए जाएंगे, उनके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें शामिल विद्यार्थी दाखिला लेंगे।
यह है दाखिले का शेड्यूल…
- ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 1 अगस्त
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 8 अगस्त
- दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन की तिथि – 2 से 9 अगस्त तक
- पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी – 12 अगस्त
- पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के पास फीस जमा करवाने की तिथि – 13 से 16 अगस्त तक
- दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी – 19 अगस्त
- दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के पास फीस जमा करवाने की तिथि – 20 से 23 अगस्त तक
- कक्षाएं शुरू होंगी – 22 अगस्त से
- खाली सीटों को भरने के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा – 26 अगस्त को