राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE Main 2022 Session 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दी गई है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स दर्ज कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू
जेईई मेन सेकंड सेशन की परीक्षा का आयोजन 25 से 23 जुलाई तक किया गया था। अब परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जल्द जारी होगा टॉपर लिस्ट
एनटीए ने फिलहाल टॉपर्स लिस्ट की घोषणा नहीं की है। जल्द ही टॉपर की भी लिस्ट जारी की जाएगी।
बेस्ट स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक
जेईई मेन परीक्षा 2022 दो सेशन में ली गई है। दोनों सेशन में से जिसमें भी कैंडिडेट्स को बेहतर नंबर मिले, उसी को वेटेज दिया गया है। बेस्ट स्कोर के आधार पर ही जेईई मेन मेरिट लिस्ट और ऑल इंडिया रैंक बनती है।
ऐसे चेक करें जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट
- जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म की तारीख दर्ज करें।
- जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में दिए सभी डिटेल्स देखें।
- आगे की जरूरत के लिए जेईई मेन 2022 रिजल्ट डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।