UP के कथावाचक पर MP में FIR:कथा सुनाने आए युवक की युवती से आंखें मिली, दुष्कर्म का मामला दर्ज

भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक कथा वाचक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवती ने एफआईआर दर्ज कराई। दबोह थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक रायपुरा गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उत्तर प्रदेश के चुर्खीवाला जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले कथा वाचक राघवेंद्र खेमरिया को गांव वालों ने बुलाया था। यहां कथा वाचक गांव में कथा सुनाने आया था। इस दौरान दोनों में मेल मिलाप हुआ। इसी दौरान एक दिन अकेला पाकर कथा वाचक ने दुष्कर्म किया। पहले तो मैं डर गई किसी से कुछ नहीं कहा फिर इस बात की खबर परिवार वालों को दी। परिवार वालों कथा के लिए फिर बुलाया और बंधक बना लिया। वहीं पीड़िता ने पुलिस थाने में कथा वाचक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले में छानवीन शुरू कर दी है। कथा वाचक को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया गया है।