बुलंदशहर के ककोड़ में रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों का बाइक चलाने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक नाबालिग को हिदायत देकर छोड़ दिया है। बाइक का चालान कर दिया।
बाइक से रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे स्टंट
बाइक सवार तीनों युवक वीडियो में रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो युवक बाइक पर बैठे हुए हैं। एक युवक बाइक पर खड़ा होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो ककोड़ थाना क्षेत्र में बने रेलवे ट्रैक का है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों की पहचान कर ली। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।