नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से मिर्जापुर स्थित छोटी रैनीवेल लाइन के लिए लगे पांच ट्यूबवेल डेढ़ महीने से बंद है। दूसरी लाइन से आने वाली सप्लाई से काम चलाया जा रहा है। इसके चलते सेक्टर 25 के जलघर से सप्लाई होने वाले इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि निगम का कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार को निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना ने एक्सईएन नितिन कादयान से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और इस समस्या का जल्द समाधान करवाने की गुजारिश की।
बता दें कि मिर्जापुर से आनी वाली रैनीवेल लाइन के लिए पांच ट्यूबवेल लगाए गए हैं। इसकी देखभाल नगर निगम करता है। क्योंकि यह छोटी लाइन है। यहां पिछले महीने किसी पशुपालक भैंस करंट लगने से मर गई थी। ग्रामीणों के इस पर विरोध किया था। तभी से पांचों ट्यूवबेल बंद पड़े हैं। इस लाइन से पानी सेक्टर 25 जलघर में आता है। यहां से सेक्टर 22, 23, 23ए, संजय कॉलोनी,गोकुल वाटिका वाला एरिया और सेक्टर 55 में पानी सप्लाई होता है। लेकिन डेढ़ महीने से यहां के लाेगों को पांच पांच दिन बाद पानी मिल रहा है। एर्क्सएन नितिन कादयान ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।