टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और गूगल के CEO सुंदर पिचाई के साथ एक फोटो शेयर की। तीनों लॉर्ड्स में क्रिकेट मैच देख रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ‘द हंड्रेड’ में कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट की अटकलें लगाई जा रही हैं। ‘द हंड्रेड’ इंग्लैंड की इनोवेटिव क्रिकेट लीग है जिसमें एक इनिंग में 100 गेंद होती है।
रवि शास्त्री लीग में कमेंटेटर
इस लीग के दूसरे एडिशन में रवि शास्त्री यूके के एक ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दो लोगों की शानदार कंपनी में जो क्रिकेट से प्यार करते हैं – मुकेश अंबानी और सुंदर पिचाई @thehundred।’ इस साल का टूर्नामेंट 3 अगस्त को शुरू हुआ और 3 सितंबर को लॉर्ड्स में खत्म होगा।
‘द हंड्रेड’ फॉर्मेट और नियम क्या है?
‘द हंड्रेड’ फॉर्मेट में हर टीम 100 गेंद फेंकती है। टी20 क्रिकेट में 120 गेंद फेंकी जाती है। इसमें छह गेंद के ओवर के बजाय, लगातार दस गेंदें फेंकी जाती हैं। गेंदबाज लगातार 5 या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक गेंदबाज प्रति मैच 20 से ज्यादा गेंद नहीं फेंक सकता। ऐसा करने की वजह खेल को गति देना है, जिससे एक मैच में ढाई घंटे से ज्यादा समय नहीं लगता।
हर टीम के लिए 25 गेंदों का पावर प्ले प्रत्येक पारी की शुरुआत में होता है। जिसका अर्थ है कि पावर प्ले के दौरान शुरुआती 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर्स की अनुमति है। एक टीम के 100 गेंद फेंकने के बाद उसके खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए स्विच करते हैं और 100 गेंदों का सामना करते हैं। जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है, वह मैच जीत जाती है।
द हंड्रेड में एक पुरुष और महिला टूर्नामेंट होता है, जिसमें सात शहरों में आठ टीमें भिड़ती हैं। टीमें 32 मैचों के ग्रुप राउंड में खेलती हैं। जो भी टीम टॉप पर रहती है, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों का मुकाबला फाइनल में पहुंचने के लिए होता है।
रिलायंस तीन T20 टीमों का मालिक
रिलायंस पहले से ही 3 देशों में तीन T20 टीमों का मालिक है। इसमें BCCI का IPL, अमीरात क्रिकेट बोर्ड की UAE T20 लीग और क्रिकेट साउथ अफ्रीका की T20 लीग शामिल है। दूसरी ओर सुंदर पिचाई बड़े क्रिकेट फैन हैं, जो कभी एक प्रोफेशनल प्लेयर बनने का सपना देखते थे।
अंबानी और पिचाई की बिजनेस रिलेशनशिप
दिलचस्प बात यह है कि अंबानी और पिचाई क्रिकेट के बाहर भी बिजनेस रिलेशनशिप शेयर करते हैं। 2020 में गूगल ने Jio प्लेटफॉर्म्स में 7.7% हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इसने गूगल को फेसबुक के बाद जियो में दूसरा सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बना दिया।