उदयपुर दौरे पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत:बोले- पीसीसी चीफ विश्वेन्द्र सिंह से वॉइस सेंपल क्यों नहीं मांगते, मैं वॉइस सेंपल कैसे दूं?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने PCC चीफ गोविंद डोटासरा के सवालों पर पलटवार किया है। शेखावत ने कहा- पीसीसी चीफ विश्वेन्द्रसिंह से वॉइस सैंपल क्यों नहीं मांगते? जब से यह मामला सामने आया तब से आज तक राजस्थान पुलिस ने मुझे वॉइस सैंपल देने के लिए एक बार भी नोटिस नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के कानून व्यवस्था को समझते हैं। वो जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को अपने खिलाफ एविडेंस देने के लिए पुलिस सीधे तौर पर नोटिस नहीं दे सकती। इसके लिए न्यायालय में जाकर आदेश लेना होता है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2021 में राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो जब न्यायालय में गया था। उस दौरान न्यायालय ने उनकी एप्लीकेशन को खारिज कर दिया। वॉइस सैंपल को लेकर न्यायालय ने पुलिस को अनुमति नहीं दी। इतना ही नहीं राजस्थान की पुलिस ने आज तक मुझे नोटिस तक नहीं दिया है। ऐसे में वॉइस सैंपल किस तरह से दे सकता हूं। पीसीसी चीफ डोटसरा बाद बार-बार सवाल उठाते हैं और अब विश्वेंद्र सिंह भी इस पूरे मामले में सुर में सुर मिलाते हुए बोल रहे हैं। शेखावत ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं। वो अपने ऊपर मुझे मानहानि करने का मौका दे रहे हैं।

शेखावत उदयपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे थे। इस दौरान शेखावत ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के उठाए सवालों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया। दरअसल, पिछले दिनों पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर वॉयस सैंपल देने से कतराने का आरोप लगाया था। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में शहीदों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।