रॉयल लंदन वनडे कप में पुजारा की शतकीय पारी:पंड्या की टीम के खिलाफ एक ओवर में बनाए 22 रन,107 रन की पारी खेली

चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन रॉयल लंदन वनडे कप में उनका बल्ला जमकर चल रहा है। वार्विकशायर के खिलाफ खेले गए मैच में ससेक्स के कप्तान पुजारा ने135 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने 107 रन की पारी खेलने के साथ ही एक ओवर में 22 रन बनाए।

इस मैच में हालांकि पुजारा की टीम को जीत नहीं मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्विकशायर ने 6 विकेट पर 310 रन का अच्छा स्कोर बनाया था। जवाब में ससेक्स की टीम पुजारा के शतक के बाद भी 7 विकेट पर 306 रन ही बना सकी। इस तरह से वार्विकशायर ने यह मुकाबला 4 रन से जीता।

पुजारा ने नॉर्वेल की ओवर में 22 रन बनाए
ससेक्स की पारी का 45वां ओवर तेज गेंदबाज लियाम नॉर्वेल डाल रहे थे। इस ओवर में पुजारा ने 22 रन बनाए। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर फिर चौका लगाया। चौथी गेंद पर 2 रन बनाए और 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा। वहीं ओवर की आखिरी गेद पर चौका लगाया। वे 49वें ओवर में आउट हुए।

79 गेंदों पर खेली 107 रन की पारी
पुजारा ने इस मैच में 79 गेंदों का सामना कर 107 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 7 चौका और 2 छक्का भी जड़ा।वार्विकशायर की ओर से ओपनर बल्लेबाज अली ओर ने भी 102 गेंद पर 81 रन बनाए। हालांकि मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, इस कारण टीम लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई। . वार्विकशायर की ओर से क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए।

वार्विकशायर की ओर से रॉय येट्स ने भी जड़ा शतक
इस मैच में वार्विकशायर की ओर से रॉय येट्स ने भी शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंदों का सामना कर 114 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौका और 12 छक्का भी जड़ा। वहीं टीम के कप्ताना विल रोड्स ने 70 गेंद पर 76 रन बनाए। इनके अलावा मिचेल बर्गेस ने 51 गेंद पर 58 रन का योगदान टीम के स्कोर में दिया।